IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और फैमिली और दोस्तों के साथ पंजाब (Punjab) और अमृतसर (Amritsar) जाने का प्लान है तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज (Tour Package) लेकर आया है. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple), जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) और वाघा बॉर्डर (Wagah Border) भी आप घूम आएंगे और वो भी सिर्फ 5,450 रुपये में.
इस पैकेज का पूरा नाम 'न्यू दिल्ली अमृतसर' टूर पैकेज रखा गया है. ट्रेन का नाम है 'स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस'. इसके जरिए आप बेहद की कम खर्चे में दिल्ली से अमृतसर का 2 दिनों की यात्रा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- हाइयर एजुकेशन के लिए लोन पर मिलेगी 5 प्रतिशत सब्सिडी, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
होटल में लंच वगैरह के बाद यात्रियों को वाघा बॉर्डर की सैर पर ले जाया जाएगा. वाघा बॉर्डर से सैलानी वापस होटल लौटकर रात में डिनर करके आराम करेंगे.
टूर के दूसरे दिन यात्री सुबह का नाश्ता करके गोल्डन टेंपल (Golden Temple) घूमने के लिए जाएंगे. गोल्डन टेंपल की सैर करने के बाद यात्रियों को ऐतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग घूमाया जाएगा. जलियांवाला बाग घूमने के बाद सैलानी वापस होटल पहुंच कर लंच और आराम करेंगे. इसके बाद शाम को वापस अमृतसर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर नई दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- खो गया है आधार या भूल गए हैं नंबर, इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें e-Aadhaar
टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो सिंगल शेयरिंग (Single Sharing) में 8,325 रुपये चार्ज लगेगा. तो वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 6,270 रुपये है. ट्रिपल शेयरिंग में 5,450 रुपये फीस रखी गई है. इसके अलावा अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 4,320 रुपये और बिना बेड के 3,690 रुपये अतिरिक्त का चार्ज लगेगा.
तो फीर देर किस बात की. इस बार का दो दिनों का घूमने का प्लान अमृतसर जाने का बनाइये और IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तुरंत टिकट बुक करें.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: अब एक ही WhatsApp ऐप में चलाएं दो अकाउंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस