Baat Aapke Kaam Ki: इस बार सस्ते में घूम आएं अमृतसर, खाना-रहना सब फ्री, सिर्फ इतना है किराया

Updated : Dec 04, 2023 06:09
|
Sakshi Gupta

IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और फैमिली और दोस्तों के साथ पंजाब (Punjab) और अमृतसर (Amritsar) जाने का प्लान है तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज (Tour Package) लेकर आया है. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple), जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) और वाघा बॉर्डर (Wagah Border) भी आप घूम आएंगे और वो भी सिर्फ 5,450 रुपये में. 

इस पैकेज का पूरा नाम 'न्यू दिल्ली अमृतसर' टूर पैकेज रखा गया है. ट्रेन का नाम है 'स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस'. इसके जरिए आप बेहद की कम खर्चे में दिल्ली से अमृतसर का 2 दिनों की यात्रा कर सकते हैं. 

पूरे टूर के बारे में

  • पैकेज की शुरुआत सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी.
  • यहां स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए अमृतसर ले जाया जाएगा.
  • ट्रेन में यात्रियों के लिए नाश्ते और लंच का प्रबंध भी किया जाएगा.
  • नई दिल्ली से ट्रेन के जरिए यात्री दोपहर में अमृतसर पहुंचेंगे.
  • अमृतसर पहुंचकर यात्रियों को सीधा होटल ले जाया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें- हाइयर एजुकेशन के लिए लोन पर मिलेगी 5 प्रतिशत सब्सिडी, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

वाघा बॉर्डर की सैर

होटल में लंच वगैरह के बाद यात्रियों को वाघा बॉर्डर की सैर पर ले जाया जाएगा. वाघा बॉर्डर से सैलानी वापस होटल लौटकर रात में डिनर करके आराम करेंगे. 

टूर के दूसरे दिन यात्री सुबह का नाश्ता करके गोल्डन टेंपल (Golden Temple) घूमने के लिए जाएंगे. गोल्डन टेंपल की सैर करने के बाद यात्रियों को ऐतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग घूमाया जाएगा. जलियांवाला बाग घूमने के बाद सैलानी वापस होटल पहुंच कर लंच और आराम करेंगे. इसके बाद शाम को वापस अमृतसर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर नई दिल्ली के लिए लौट जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें- खो गया है आधार या भूल गए हैं नंबर, इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें e-Aadhaar

ट्रेन का कितना होगा किराया?

टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो सिंगल शेयरिंग (Single Sharing) में 8,325 रुपये चार्ज लगेगा. तो वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 6,270 रुपये है. ट्रिपल शेयरिंग में 5,450 रुपये फीस रखी गई है. इसके अलावा अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 4,320 रुपये और बिना बेड के 3,690 रुपये अतिरिक्त का चार्ज लगेगा. 

तो फीर देर किस बात की. इस बार का दो दिनों का घूमने का प्लान अमृतसर जाने का बनाइये और IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तुरंत टिकट बुक करें. 

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: अब एक ही WhatsApp ऐप में चलाएं दो अकाउंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस
 

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?