Baat Aapke Kaam Ki: पंजाब सरकार साल 2011 से 'Mai Bhago Vidya Scheme' चला रही है. इस योजना के तहत पंजाब सरकार के अधीन आने वाले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों को मुफ्त में साइकिल देती है. इस योजना का लाभ कक्षा 9 से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं उठा सकती हैं. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब परिवार की लड़कियों की शिक्षा में सुधार करना है. यह पंजाब सरकार की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है जो की लड़कियों को स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के लिए उत्साहित करती है.
छात्रा का पंजाब राज्य की स्थायी निवासी होना अनिवार्य
छात्रा को 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में एनरोल होना अनिवार्य
छात्रा का दाखिला पंजाब के सरकारी स्कूल में होना चाहिए
छात्रा बीपीएल परिवार से संबंधित होनी चाहिए
आधार कार्ड
बीपीएल कार्ड
राज्य का अधिवास
पिछली कक्षा का परिणाम / रिपोट कार्ड
विद्यालय प्रमुख की अनुशंसा
आवेदन करने वाली छात्रा को सरकारी स्कूल या महा विद्यालय के प्रधानाचार्य या प्रमुख मास्टर के पास जाकर आवेदन करना होगा.
आवेदन करने वाली छात्रा पंजाब के सम्बधित जिले से तालुक में शिक्षा अधिकारी के पास भी जा सकता है.