Baat Aapke Kaam Ki: आज के समय में धन का लेन-देन ऑनलाइन ही अधिक किया जाता है. वहीं कई लोग चेक के जरिये पेमेंट करना भी पसंद करते हैं. अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि चेक में अमाउंट भरते समय अमाउंट के आगे 'ONLY' लिखा (Why write only,) जाता है अब ऐसे में सवाल ये है कि 'ONLY' लिखना अनिवार्य क्यों है?
कई लोगों का कहना है कि अमाउंट भरने के बाद अगर ONLY नहीं लिखा जाएगा तो चेक अमान्य माना जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल ONLY लिखने की असल वजह ये है कि इससे चेक सुरक्षित हो जाता है साथ ही बैंक भी की जा रही वित्तीय ट्रांजेक्शन को लेकर कंफर्म हो जाती है. वहीं दूसरी ओर ऐसा करने से धोखाधड़ी भी कम होती है. अगर आप अमाउंट के आगे ONLY नहीं लिखते तो दूसरा व्यक्ति उस अमाउंट को बढ़ा कर ज्यादा पैसा निकाल सकता है.