PM Shram Yogi Maandhan Yojana: देश में कई ऐसे श्रमिक हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी (Labors) करके अपना परिवार चलाते हैं, लेकिन उनके पास अपने फ्यूचर को सिक्योर (Future Secure) करने के लिए पीएफ जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं हो पाता.
ऐसे लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन' (PM Scheme) योजना चला रही है. अगर आपकी नौकरी पक्की नहीं है तो भी 60 साल की उम्र के बाद सरकार आपको हजारों रुपये की पेंशन देती है.
सीधे और सरल शब्दों में कहें तो वैसे व्यक्ति जो कच्ची नौकरी करते हैं, इस योजना से जुड़ सकते हैं. चाहें वह रेहड़ी-पटरी लगाने वाले हों, रिक्शा चालक हों, कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करते हों या फिर ड्राइवर, प्लम्बर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, कृषि कामगार, मोची, धोबी आदि उन मजदूरों को हर साल 3 हजार रुपये की पेंशन का फायदा मिल सकता है. और वो भी सिर्फ 55 रुपये प्रति महीने निवेश करने से.
इसे भी पढ़ें- एक बैंक अकाउंट से कई UPI ID कैसे बनाएं? जानें इसका सबसे आसान प्रॉसेस
योजना का लाभ लेने के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की इनकम 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. सेविंग्स बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) या फिर जन-धन अकाउंट (Jan-Dhan Account) का पासपोर्ट और आधार नंबर (Adhar Number) होना जरूरी है. उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सबसे जरूरी बात कि पहले से केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन स्कीम का फायदा नहीं उठा रहे हों.
इसे भी पढ़ें- LIC पॉलिसी पर भी आसानी ले सकते हैं लोन, जानें कैसे करें अप्लाई
योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जा सकते हैं. वहां पर आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता की जानकारी दें. प्रूफ के तौर पर पासबुक (Passbook), चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट दिखा सकते हैं. खाता खोलते समय ही आप नॉमिनी भी दर्ज करा सकते हैं. एक बार आपकी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज होने के बाद मंथली कांट्रीब्यूशन (Money Contribution) की जानकारी खुद मिल जाएगी.
बता दें कि आपको अपना शुरुआती योगदान कैश के रूप में देना होगा. इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा. इसके अलावा योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.maandhan.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में अविवाहितों को मिलेंगे हर महीने 2,750 रुपये, अप्लाई करने का ये है प्रॉसेस