Baat Aapke Kaam Ki: LIC पॉलिसी पर भी आसानी ले सकते हैं लोन, जानें कैसे करें अप्लाई

Updated : Dec 06, 2023 06:14
|
Sakshi Gupta

Loan on LIC Policy: अगर आप LIC पॉलिसी धारक हैं और लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. LIC की पॉलिसी पर आप लोन (Loan) भी ले सकते हैं. जी हां, कभी अचानक पैसेों की जरूरत पड़ने पर आप इसका फायदा उठा सकते हैं. लोन की रकम पॉलिसी के प्रकार और उसकी सरेंडर वैल्यू (Surrendur Value) पर डिपेंड करती है. इसका एक फायदा ये जरूर है कि पॉलिसी पर पर्सनल लोन की तुलना में आसानी से और कम ब्याज (Interest Rate) पर लोन मिलता है. 

जानिये, कैसे प्राप्त कर सकते हैं लोन? (how can you get a loan?)

इसे कुछ ऐसे समझते हैं कि LIC पॉलिसी पर मिलने वाला लोन एक कोलेटरल यानी सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) होता है. अगर कोई व्यक्ति इस लोन को नहीं चुका पाता तो ऐसी स्थिति में लोन की राशि को पॉलिसी की मैच्योरिटी (Maturity) के बाद लिया जा सकता है. इसमें पॉलिसी 'बॉन्ड गारंटी' (Bond Guarantee) के रूप में रखा जाता है. 

इसे भी पढ़ें- इस राज्य में अविवाहितों को मिलेंगे हर महीने 2,750 रुपये, अप्लाई करने का ये है प्रॉसेस

एक पॉलिसी पर कितना मिल सकता है लोन? (How much loan can one get against a policy?)

LIC के नियमों के मुताबिक, किसी भी पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के हिसाब से ही लोन की राशि तय की जाती है. यह राशि कुल सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक हो सकती है. इतना लोन तब मिलेगा, जब आपके पास मनी बैंक या एंडोमेंट पॉलिसी है. लोन की ब्याज दर 10-15 प्रतिशत तक है. 

वहीं अगर पेड अप पॉलिसी में ग्राहकों को सिर्फ 85 फीसदी वैल्यू तक ही लोन मिल सकता है. सबसे जरूरी बात कि पॉलिसी पर कम से कम 3 साल का प्रीमियम जमा होना आवश्यक है. इससे कम अवधि पर आपको लोन नहीं मिलेगा.  

इसे भी पढ़ें- इस बार सस्ते में घूम आएं अमृतसर, खाना-रहना सब फ्री, सिर्फ इतना है किराया

लोन के लिए कैसे करें अप्लाई? (How to apply for loan?)

अगर आपने भी LIC पॉलिसी (LIC Policy) पर लोन लेने का मन बना लिया है तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) के लिए आपको एलआईसी की ई-सर्विसेज (E-Services) पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन (Loan Account Login) करना पड़ेगा. फिर यह आपको पोर्टल पर लोन के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे.

इस डॉक्यूमेंट्स को LIC के ऑफिस (LIC Office) में भी भेजना पड़ेगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स और लोन एप्लीकेशन (Loan Application) के वेरिफिकेशन (Loan Verification) के बाद लोन को 3 से 5 दिन के अंदर मंजूरी मिल जाएगी. इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन (Offline Loan Application) के लिए एलआईसी (LIC) के ऑफिस जाकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर दें. 

इसे भी पढ़ें- अब एक ही WhatsApp ऐप में चलाएं दो अकाउंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?