Baat Aapke Kaam Ki: बैंकों में आपको मिलते हैं ये अधिकार, अधिकारी परेशान करें तो यहां करें शिकायत

Updated : Jan 14, 2024 06:34
|
Sakshi Gupta

Banking Rights: आज भले ही लोग डिजिटली ही बैंक अकाउंट (Bank Account) खोलते और ट्रान्जैक्शन (Online Transaction) वगैरह करते हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में पैसों के लेन-देन और खाता खुलवाने के लिए लोग बैंक में ही जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि भीड़ ज्यादा होने के चलते बैंक अधिकारी भी भड़क जाते हैं. या फिर काम करने में आनाकानी करते हैं. ऐसे में बैंक ग्राहक को अपने अधिकारों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है, ताकि ड्यूटी ऑवर्स में काम टालने वाले कर्मचारियों पर आप तुरंत एक्शन ले सकें.

बैंकों के लिए बनाए गए नियम

आरबीआई (RBI) ने बैंक ग्राहकों को कई सुविधाएं और राइट्स दिए हैं, बैंकों के लिए भी कई नियम बनाए हैं. जैसे कि कोई भी बैंक आपको वहां खाता खोलने से नहीं रोक सकता है. यानी अगर आपके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स हैं और आप भारतीय हैं तो आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं. ऐसा नहीं होने पर आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

  • इसके अलावा बीएसबीडी यानी बेसिक खाते में अगर राशि शून्य हो गई है तो बैंक आपका खाता बंद नहीं कर सकता है.
  • अगर आप अपना बैंक खाता दोबारा चालू करवाते हैं तो आपसे बैंक कोई फीस नहीं ले सकता है.
  • बैंक फटे पुराने नोटों को बदलने से इनकार नहीं कर सकता है.
  • बैंकों को बुजुर्ग और दिव्यांगों को एक ही खिड़की पर सभी तरह की लेन-देन वाली सुविधाएं देनी होती हैं.
  • चेक कलेक्शन में निर्धारित समय से अगर ज्यादा समय लगता है तो बैंक को ग्राहकों को मुआवजा देना होता है.
  • किसी ने अगर बैंक से लोन लेते समय सिक्योरिटी दी है तो उसे लोन पूरा चुकाए जाने के 15 दिन के भीतर सिक्योरिटी वापस मिलनी चाहिए.
  • बैंक किसी को भी टर्म डिपॉजिट को समय से पहले निकालने से इनकार नहीं कर सकता है. आप टर्म पूरा होने से पहले इसे निकाल सकते हैं.

सबसे मजेदार बात कि बैंक के सौंपे गए कार्ड को अगर आपकी मर्जी के बिना एक्टिवेट कर दिया जाता है और उससे किसी भी तरह पैसा निकाला जाता है तो आपको दोगुना मुआवजा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-  आप भी जान लें Driving License के नए नियम, वरना लग जाएगा तगड़ा फाइन

बैंक ग्राहक कहां करें शिकायत?

इसके अलावा अगर बैंक से रिलेटेड किसी भी परेशानी की शिकायत करनी है तो आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://cms.rbi.org.in पर जाकर शिकायत कर सकते हैं. साथ ही मेल CrPC@rbi.org.in भी कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर 14448 पर भी कॉल करके बैंक की शिकायत की जा सकती है. 

इसे भी पढ़ें- UP में व्यापार शुरू करने को मिल रहा 25 लाख का लोन, जानें अप्लाई का प्रॉसेस

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?