KYC Update Online: KYC यानी ‘नो योर कस्टमर’...एक ऐसी प्रक्रिया, जिसके माध्यम से बैंक या संस्थान किसी व्यक्ति की पहचान और पते को वेरीफाई करते हैं. लेकिन बैंक में जाने की झंझट कौन पाले, लेकिन क्या हो जब KYC अपडेट करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं हो.
जी हां, RBI ने लोगों की सहूलियत के लिए इस प्रॉसेस को भी काफी आसान कर दिया है. आज बात आपके काम की में हम आपको बता रहे हैं कि घर बैठे KYC अपडेट कैसे करें और इसका क्या तरीका है.
बता दें कि KYC के लिए बैंक ग्राहकों के पास संबंधित बैंकों के ब्रांच का ईमेल, फोन नंबर, ATM, नेट बैंकिंग होना जरूरी है. इसी के जरिए KYC हो सकता है. अगर पते में बदलाव है तो इन तरीकों से KYC कर पाएंगे. इसके लिए वैलिड एड्रेस प्रूफ भी देना होगा. बैंक दो महीने के अंदर नए एड्रेस को वेरिफाई कर देगा.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: मोबाइल में सेव कर लें ये जरूरी नंबर, इमरजेंसी में बड़े काम आएगा
ध्यान रहे कि कुछ मामलों में आपको बैंक जाना पड़ सकता है. ये तब होता है, जब आपके KYC डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर हो जाते हैं या वैलिड ना रहें. ऐसे में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर केवाईसी के लिए बैंक जाना होगा.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: बैंक ग्राहकों को मिलते हैं ये अधिकार, बैंक कर्मी तंग करें तो सीधे RBI से करें शिकायत
KYC अपडेट कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, डीएल के साथ ही एक फोटो जरूरी होता है.
KYC के तहत मिलने वाली जानकारी ग्राहक की पहचान को कंफर्म करने और उनके रिस्क लेवल को जानने के काम आती है.
KYC प्रॉसेस से बैंकिंग सर्विस (Banking Services) के गलत इस्तेमाल को रोकने में भी मदद मिलती है. अकाउंट खोलते समय ही बैंक KYC कर देते हैं और इसे समय-समय पर अपटेड भी करना होता है. KYC अपडेट ना होने से बैंक अकाउंट बंद भी हो सकता है. आप बैंकिंग सर्विसेस का लाभ भी नहीं ले सकते. साथ ही म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investments) के लिए भी KYC अनिवार्य है.
हालांकि, हर बार अलग-अलग फंड हाउस में निवेश करने से पहले KYC कराना जरूरी नहीं है. एक और बात कि ऑनलाइन KYC अपडेट कराने में 24 घंटे और बैंक में जाकर KYC कराने में 7 दिनों का समय लगता है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता. ये पूरी तरह से मुफ्त है.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: ट्रेन में सामान भूल गए तो चिंता ना करें, यहां करें शिकायत