Baat Aapke Kaam Ki: बैंक की लाइनों से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे ऐसे अपडेट करें KYC

Updated : Oct 23, 2023 06:34
|
Sakshi Gupta

KYC Update Online: KYC यानी ‘नो योर कस्टमर’...एक ऐसी प्रक्रिया, जिसके माध्यम से बैंक या संस्थान किसी व्यक्ति की पहचान और पते को वेरीफाई करते हैं. लेकिन बैंक में जाने की झंझट कौन पाले, लेकिन क्या हो जब KYC अपडेट करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं हो.

जी हां, RBI ने लोगों की सहूलियत के लिए इस प्रॉसेस को भी काफी आसान कर दिया है. आज बात आपके काम की में हम आपको बता रहे हैं कि घर बैठे KYC अपडेट कैसे करें और इसका क्या तरीका है.

बता दें कि KYC के लिए बैंक ग्राहकों के पास संबंधित बैंकों के ब्रांच का ईमेल, फोन नंबर, ATM, नेट बैंकिंग होना जरूरी है. इसी के जरिए KYC हो सकता है. अगर पते में बदलाव है तो इन तरीकों से KYC कर पाएंगे. इसके लिए वैलिड एड्रेस प्रूफ भी देना होगा. बैंक दो महीने के अंदर नए एड्रेस को वेरिफाई कर देगा.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: मोबाइल में सेव कर लें ये जरूरी नंबर, इमरजेंसी में बड़े काम आएगा

ऑनलाइन KYC करने का तरीका

  • घर बैठे KYC अपडेट करने के लिए अपने बैकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • KYC टैब पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना नाम, पता और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड को स्कैन करके अपलोड कर दें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें, फिर आपके पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा.
  • आपका बैंक SMS और ई-मेल के जरिए आपको अपडेट करता रहेगा.

ध्यान रहे कि कुछ मामलों में आपको बैंक जाना पड़ सकता है. ये तब होता है, जब आपके KYC डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर हो जाते हैं या वैलिड ना रहें. ऐसे में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर केवाईसी के लिए बैंक जाना होगा.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: बैंक ग्राहकों को मिलते हैं ये अधिकार, बैंक कर्मी तंग करें तो सीधे RBI से करें शिकायत

KYC के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Documents required for KYC)

KYC अपडेट कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, डीएल के साथ ही एक फोटो जरूरी होता है.

KYC अपडेट ना होने पर क्या होगा? (What will happen if KYC is not updated?)

KYC के तहत मिलने वाली जानकारी ग्राहक की पहचान को कंफर्म करने और उनके रिस्क लेवल को जानने के काम आती है. 

KYC प्रॉसेस से बैंकिंग सर्विस (Banking Services) के गलत इस्तेमाल को रोकने में भी मदद मिलती है. अकाउंट खोलते समय ही बैंक KYC कर देते हैं और इसे समय-समय पर अपटेड भी करना होता है. KYC अपडेट ना होने से बैंक अकाउंट बंद भी हो सकता है. आप बैंकिंग सर्विसेस का लाभ भी नहीं ले सकते. साथ ही म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investments) के लिए भी KYC अनिवार्य है.

हालांकि, हर बार अलग-अलग फंड हाउस में निवेश करने से पहले KYC कराना जरूरी नहीं है. एक और बात कि ऑनलाइन  KYC अपडेट कराने में 24 घंटे और बैंक में जाकर KYC कराने में 7 दिनों का समय लगता है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता. ये पूरी तरह से मुफ्त है. 

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: ट्रेन में सामान भूल गए तो चिंता ना करें, यहां करें शिकायत

KYC ऑफलाइन कैसे करें? (How to do KYC offline?)

  • बैंक में जाकर KYC फॉर्म लेकर भरें.
  • अपने आधार/पैन और जरूरी जानकारी को भरें.
  • प्रमाण और पता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन को जमा कर दें.
  • कुछ मामलों में आपको बायोमेट्रिक्स भी जमा करने पड़ सकते हैं.
  • यहां से एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग KYC की स्थिति/स्टेटस जानने लिए किया जा सकता है.

 

KYC

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?