Baat Aapke Kaam Ki: इन दिनों त्योहारों का मौसम है. लोग घर जाने के लिए रेलवे को ही सबसे सस्ता और अच्छा साधन मानते हैं. लेकिन लोगों को रेलवे में कन्फर्म टिकट मिलने में काफी दिक्कत होती है. इस मारामारी से बचने के लिए अधिकांश लोग बहुत पहले से ही रेलवे में टिकट बुकिंग करा लेते हैं. ऐसे में उन्हें कन्फर्म टिकट मिल जाती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब अंतिम समय पर आपका ट्रैवेल प्लान कैंसिल हो जाता है. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि क्या आपके कन्फर्म टिकट पर कोई दूसरा यात्रा कर (How will the train ticket be transferred?) सकता है या नहीं?
अगर आपने भी त्योहारों पर घर जाने के लिए अपना टिकट बहुत पहले से बुक किया है और अब आपका ट्रैवेल प्लान कैंसिल हो गया है तो आपके बता दें आपके कन्फर्म टिकट पर कोई दूसरा यात्रा कर सकता है. बशर्ते कि यात्रा करने वाला व्यक्ति आपके घर का ही कोई सदस्य हो. जैसे - आपके टिकट पर आपके भाई-बहन, माता-पिता, पुत्र-पुत्री यात्रा कर सकते हैं. रेलवे का ये नियम काफी पुराना हैं लेकिन अअधिकांश लोग इसके बार में नहीं जानते. दरअसल इसके लिए आपका अपना टिकट उन सदस्य के नाम पर ट्रांसफर ( train ticket be transferred rule) करना पड़ेगा जिसे यात्रा करनी है. आइये जानतें हैं क्या है पूरी प्रक्रिया.