UP Free Tablet Smartphone Yojana: नया साल 2024 आने को सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने युवाओं को नए साल (New Year) का तोहफा दिया है. यूपी (UP) में जल्द ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran) के तहत 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन (Smartphone) और टैबलेट (Tablet) बांटे जाएंगे.
जी हां, युवाओं को अगले साल 2024 के मार्च महीने के अंत तक सरकार से ये फोन और टैबलेट मिल जाएंगे. इस योजना का लाभ कौन ले सकता है, एक फोन की क्या कीमत है...फीचर्स क्या हैं, विस्तार से जानते हैं.
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को डिजिटल (Digital Technology) रूप से सक्रिय बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए टैबलेट/स्मार्ट फोन बांटती है.
इसे भी पढ़ें- चेक में अमाउंट भरते वक्त क्यों लिखते हैं Only, जानिए वजह?
इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जो हाइयर एजुकेशन ले रहे हों- यानी कि ग्रेजुएशन (Graduation), पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation), डिप्लोमा (Diploma), कौशल विकास, पैरामैडिकल (Paramedical) और नर्सिंग (Nursing) आदि की पढ़ाई कर रहे हों. इसके अलावा किसी शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों को भी फोन और टैबलेट पाने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- 2024 में बदल जाएंगे ये चार सरकारी नियम, रोजगार से जुड़े रूल्स को जानें
अब बात करते हैं फीचर्स और कंपनियों की तो सरकार की तरफ से मिलने वाले एक स्मार्ट फोन की कीमत 9,972 रुपये है. और जो चार कंपनियां इन फोन को बनाएंगी, वे हैं- विजन डिस्ट्रीब्यूशन (Vision Distribution), एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज (NF Infratech Services), सेलकान इंपैक्स और इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड.
सबसे जरूरी बात कि प्रदेश सरकार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन उनके संबंधित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के माध्यम से वितरित करेगी. इसके लिए आपको आवेदन (https://digishakti.up.gov.in/faq.html) करने की जरूरत नहीं है. तो अगर आप भी लाभार्थी हैं, तो अपने संस्थान में समय से रजिस्टर जरूर करा लीजियेगा.
इसे भी पढ़ें- क्रिसमस और नए साल की पार्टी में जाम छलकाने से पहले सावधान! लेना होगा परमिट