26 दिसम्बर की सुबह जब हम और आप कड़ाके की ठंड में कंबल ओढ़कर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे थे, तो राहुल गांधी पैंट और टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt) पहनकर नंगे पैर राजघाट पर महापुरुषों और राजनेताओं को श्रद्धांजलि दे रहे थे. अब लोग पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को सर्दी क्यों नहीं लगती ? इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे तंत्रिका तंत्र में रिसेप्टर्स (Nervous System Receptors) का एक खास सेट होता है जो बाहरी परिवर्तनों की सूचना दिमाग तक पहुंचाता है. करोलिंस्का इंस्टीट्यूट के फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी विभाग की रिसर्च के मुताबिक, "कुछ लोगों में ए-एक्टिनिन-3 (Alpha-actinin-3) की कमी होती है. जिससे कंकाल की मांसपेशी थर्मोजेनेसिस (शरीर के तापमान को बनाए रखने का एक तंत्र) में बदलाव के कारण वे ठंडे में भी शरीर के तापमान का संतुलन बनाए रखते हैं."
Tunisha Sharma Death: सुसाइड के बाद तुनिषा का पहला Video Viral, अस्पताल ले गए एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान