आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक प्रमुख पहचान पत्र होने के साथ ही एक बेहद जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है. इसमें आधार धारक की पूरी डिटेल्स होती है. यह डिटेल्स कई जगहों पर काम आती है. आधार को विभिन्न क्षेत्रों में पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि नीला आधार कार्ड क्या होता है. आमतौर पर आधार कार्ड सफेद कागज पर काले रंग में छपे होते हैं. उसके बारे में जानते है लेकिन यहां हम बात नीले आधार कार्ड की कर रहे हैं.आधार कार्ड दो तरह के होते हैं- एक वयस्कों के लिए और दूसरा बच्चों के लिए जिसे 'बाल-आधार' कहा जाता है. नीला आधार कार्ड, आधार कार्ड का ही एक दूसरा रूप है... यह कार्ड 12 अंकों वाला 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है.
दरअसल, UIDAI द्वारा बच्चों के लिए जो आधार कार्ड जारी किया जाता है, उसका रंग नीला होता है. इस Blue Aadhaar Card को ‘Bal Aadhar’ भी कहा जाता है. UIDAI के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिए बनता है.
कैसे करें अप्लाई ? HOW TO APPLY?
अपने बच्चे के साथ आधार केंद्र में जाएं और अधिकारी को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल के डिस्चार्ज का पेपर दिखाएं. इसके साथ ही माता पिता अपना आधार भी साथ लेकर जाएं.
ध्यान दें कि आपके आधार के तहत ही नीला आधार कार्ड दिया जाएगा.
बच्चे की फोटो क्लिक की जाएगी और इसके बाद कुछ वेरिफिकेशन किया जाएगा.
वेरिफिकेशन के बाद आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर मेसेज आएगा. इसके 60 दिन के अंदर नीला आधार कार्ड जारी हो जाएगा.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानिए नीले आधार कार्ड के क्या हैं फायदे. Know what are the benefits of blue Aadhar card
बच्चों के एडमिशन के समय स्कूल द्वारा बच्चे का पहचान पत्र मांगा जाता है. इस समय आप 'बाल आधार कार्ड' का दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आधार के जरिए आप कई तरह की सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Viral video: मदीना मस्जिद में शहबाज शरीफ की फजीहत, लगे 'चोर चोर...' के नारे