Taiwan Vs China: ताइवान के 10 'ब्रह्मास्त्र' जो चीन को चटा देंगे धूल, उड़ जाएंगे 'ड्रैगन' के होश

Updated : Aug 25, 2022 01:41
|
Editorji News Desk

Taiwan Vs China: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा पर चीन बौखलाया हुआ है. चीन लगातार ताइवान को धमकी दे रहा है. ऐसे में सवाल ये कि अगर चीन ने बौखलाहट में ताइवान पर हमला कर दिया तो वो उसका मुकाबला कैसे करेगा? इस सवाल का जवाब हम आपको आंकड़ों के साथ दे देते हैं.

ताइवान पर भारी पड़ सकता है चीन?

ताइवान भले ही चीन से छोटा हो, लेकिन ताइवान के पास ऐसे-ऐसे हथियार हैं कि जो चीन की हालत पतली कर सकते हैं. ताइवान के पास जमीन, हवा और पानी में लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार हैं. वहीं दूसरी तरफ अब उसे अमेरिका भी सपोर्ट कर रहा है. आइए जानते हैं उन हथियारों के बारे में जिससे चीन से मुकाबला करने में ताइवान को आसानी होगी.

ये भी पढ़ें| Viral Video: चिली में अचानक बना 650 फीट गहरा और 82 फीट चौड़ा 'Black Hole', वैज्ञानिक भी हैरान

ताइवान के पास ये हथियार-

1. 'तुओ चियांग कॉर्वेट' 
ये जहाज हर वक्त मिसाइलों और हथियारों से लैस रहता है
दुश्मन की मिसाइलों, गोलों को हवा में बरबाद कर सकता है
दुश्मन टारगेट को खुद ही पहचान कर हमला करती है
चारों तरफ हमला करने की क्षमता

2. हीसंग फेंग 3
ताइवान के पास ऐसी 250 मिसाइलें मौजूद हैं
दुश्मन के एंटी मिसाइल सिस्टम को चकमा देने की क्षमता

3. स्काई बो 3
 जमीन से हवा में मार करने वाली 'हिट टू किल' बैलिस्टिक मिसाइल
'स्काई बो 3' की रफ्तार 8348.8 Km प्रतिघंटा है 
दुश्मन को पलक झपकते ही तबाह करने की क्षमता

4. F-16 फाइटिंग फॉल्कन
F-16 फाइटिंग फॉल्कन लड़ाकू विमान हैं
4 रॉकेट या 8 बम लगाए जा सकते हैं
2178 Km प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है
48 सालों से कई देशों का भरोसेमंद फाइटर जेट

5. M109 पैलेडिन हॉवित्जर
ये सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर तोप है
इस टैंक में 36 से 39 गोले स्टोर किए जा सकते हैं
 ये तोप हर मिनट चार गोले दाग सकती है

6. M142 हिमार्स आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम
ये एक लाइट मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर है
इसमें 6 रॉकेट्स का सेट होता है
480 KM तक की रेंज

7. हेलफायर AGM-114 मिसाइल 
इस मिसाइल को निंजा बॉम्ब भी कहते हैं
इसे ड्रोन या हेलिकॉप्टर से दाग सकते हैं 
8 तरह के हेलिकॉप्टर से लॉन्च की जा सकती है
 7 अलग-अलग तरह के विमानों से लॉन्च हो सकती है

8. स्काई स्वॉर्ड 2
हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
इसकी गति इसे बहुत घातक बनाती है
7408 Km प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ता है
इस मिसाइल के 4 वैरिएंट्स मौजूद

9. MIM-72 चपारल
ये सेल्फ प्रोपेल्ड सरफेस टू एयर अमेरिकी मिसाइल है
दुश्मन के विमान को देखते ही उसतक खुद पहुंच जाती है
10 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है
1789 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करती है

10. रिम-7 सी स्पैरो 
ये शिप बॉर्न शॉर्ट रेंज एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी-मिसाइल वेपन सिस्टम है
इसकी रफ्तार 4256 km प्रतिघंटा है
ये दुश्मन को बचने का मौका नहीं देती

CWG BREAKING: कॉमनवेल्थ की हर खबर, एक क्लिक में

americaNancy PelosiTaiwanChina

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?