UPI Payment: आज के समय में लोगों को ऑनलाइन पेमेंट की ऐसी आदत लग गई है कि वो कैश लेकर चलना भूल गए हैं. दूध, सब्जी और किराने के सामान से लेकर लाखों के पेमेंट लोग ऑनलाइन करने लगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि 31 दिसंबर से कई लोग अपना यूपीआई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI ने बैंक व PhonePe और Google Pay जैसी ऐप्स को UPI बंद करने का निर्देश दिया है. ऐसे में अब आपको चिंता हो रही होगी कि ऑनलाइन भुगतान कैसे किया जाएगा.
लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. केवल उन्हीं यूपीआई को बंद करने का निर्देश है जिनसे पिछले एक साल में कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है. इसके लिए यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा.
NPCI के मुताबिक इनएक्टिव यूपीआई आईडी की समस्या बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि यूपीआई आईडी फोन नंबर से लिंक होती है. कई बार लोग फोन नंबर बदलते हैं, आईडी बंद नहीं करते हैं. बाद में जब वह नंबर किसी और को अलॉट हो जाता है तो इनकरेक्ट पेमेंट की समस्या खड़ी होती है. किसी और का पैसा किसी और के खाते में जाने का खतरा बढ़ जाता है.
Baat Aapke Kaam Ki: विधवा महिलाओं के लिए खास है पंजाब सरकार की ये स्कीम, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये