Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाले पर विवाद क्यों है ? सबकुछ जाने यहां

Updated : Mar 08, 2023 21:41
|
Editorji News Desk

दिल्ली की नई आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर बवाल जारी है. रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को CBI ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि नई नीति से दिल्ली एक्साइज एक्ट (Delhi Excise Act) और दिल्ली एक्साइज रूल्स (Delhi Excise Rules) का उल्लंघन हुआ है.

इतना ही नहीं शराब (Wine) बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ किए जाने से सरकार को करीब 144 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. बतौर आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रावधानों की अनदेखी की. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने नई एक्साइज पॉलिसी पर सवाल खड़े किए और इसकी CBI जांच की सिफारिश कर दी. हालांकि 1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति लागू हो जाएगी. लेकिन नई आबकारी नीति है क्या और किन मुद्दों पर इतना हंगामा मचा है ?

यह भी पढ़ें: Manish Sisodia arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के CM केजरीवाल, कहा- ये BJP की गंदी राजनीति

दिल्ली सरकार पर आरोप

आरोप है कि दिल्ली सरकार ने नई नीति बनाने में नियमों और प्रक्रियाओं को ताक पर रख दिया. नीति लागू कराने के लिए आबकारी मंत्री को कई अधिकार दे दिए गए. 21 मई, 2022 को कैबिनेट मीटिंग में फैसला वापस लिया गया. लेकिन बावजूद आबकारी विभाग (Excise Department) मनमाने तरीके से फैसलों को लागू करता रहा. आरोप है नई नीति से कुछ बड़े प्‍लेयर्स अपने स्‍टोर्स पर भारी डिस्‍काउंट और ऑफर्स देने लगे, जिससे शराब के कई छोटे वेंडर्स ने दुकानें बंद कर दी. आरोप है कि सरकार ने एक्साइज विभाग के शराब विक्रेताओं की 144 करोड़ की लाइसेंस फीस माफ कर दी.

दिल्ली की नई आबकारी नीति क्‍या है ?

दरअसल दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021 में लागू हुई थी. नई नीति के तहत पूरी दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया. बताया जा रहा है कि इनमें करीब 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे. हर जोन में औसतन 26 से 27 शराब की दुकानें खुल रही थी. खबर के मुताबिक कुल 849 में से करीब 650 दुकानें खुल गई. अब तक 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी प्राइवेट हाथों में थीं, लेकिन नई नीति के बाद 100 फीसदी दुकाने प्राइवेट हाथों में चली गई थीं.

यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP बोली- आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे

CBIDelhi newsControversyDelhi liquor policyManish Sisodia

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?