Delhi Metro Digital Locker: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त कई बार आपके पास सामान ज्यादा होता है. आप जरूरी काम से आगे की भी यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन सामान साथ में ले जाने का मन नहीं होता है. ऐसे यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल लॉकर की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली मेट्रो की डिजिटल लॉकर सेवा के तहत यात्री ऑनलाइन अपने लिए एक लॉकर बुक कर सकते हैं. इसके बाद यात्री उसमें अपना सामान रख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा शुरुआत में 50 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी.
बता दें कि यह सुविधा पूरी तरह डिजिटल होगी. इस ऐप लॉकर सर्विस को आप मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा. इसके अलावा इसे खोलने या बंद करने के लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिजिटली ही इसको फंक्शन कर सकेंगे.
बता दें कि मेट्रो लॉकर के अलग-अलग साइज हैं. स्मॉल साइज के लिए 20, मीडियम साइज के लिए 30 और लार्ज साइज के लिए 40 रुपये चार्ज देना होगा. लॉकर की बुकिंग कंफर्म होने के बाद आपको एक यूनिक कोड मिलेगा. इस कोड की मदद से आप लॉकर को खोल या बंद कर पाएंगे.
Baat Aapke Kaam Ki: हरियाणा के श्रमिकों को पैदल चलने की जरूरत नहीं, सरकार फ्री में दे रही साइकिल