Delhi Metro में अब बुक कर सकते हैं डिजिटल लॉकर, जानें- कितने पैसे लगेंगे?

Updated : Dec 23, 2023 06:37
|
Editorji News Desk

Delhi Metro Digital Locker: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त कई बार आपके पास सामान ज्यादा होता है. आप जरूरी काम से आगे की भी यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन सामान साथ में ले जाने का मन नहीं होता है. ऐसे यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल लॉकर की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है.

दिल्ली मेट्रो की डिजिटल लॉकर सेवा के तहत यात्री ऑनलाइन अपने लिए एक लॉकर बुक कर सकते हैं. इसके बाद यात्री उसमें अपना सामान रख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा शुरुआत में 50 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी.

बता दें कि यह सुविधा पूरी तरह डिजिटल होगी. इस ऐप लॉकर सर्विस को आप मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा. इसके अलावा इसे खोलने या बंद करने के लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिजिटली ही इसको फंक्शन कर सकेंगे.

ऐसे बुक करें डिजिटल लॉकर?

  • प्ले स्टोर या एप स्टोर से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप इंस्टॉल करें.
  • इसके बाद आपको अपने नंबर से लॉगिन करना होगा.
  • यहां आपको मेट्रो सर्विसेज में जाना होगा.
  • यहां टिकट बुकिंग, टॉप अप से लेकर रेंट पर लॉकर लेने का ऑप्शन मिलेगा.
  • रेंट लॉकर ऑप्शन में जाने के बाद एक स्क्रीन खुलेगी.
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.
  • टर्म एंड कंडीशन पढ़ने के बाद एग्री सेलेक्ट करके फिर नेक्स्ट करना होगा.
  • यहां आपके सामने सेलेक्ट लॉकर और डेट का ऑप्शन आएगा.
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा.
  • इसके बाद आपको मेट्रो लाकर बुक हो जाएगा.

बता दें कि मेट्रो लॉकर के अलग-अलग साइज हैं. स्मॉल साइज के लिए 20, मीडियम साइज के लिए 30 और लार्ज साइज के लिए 40 रुपये चार्ज देना होगा. लॉकर की बुकिंग कंफर्म होने के बाद आपको एक यूनिक कोड मिलेगा. इस कोड की मदद से आप लॉकर को खोल या बंद कर पाएंगे.

Baat Aapke Kaam Ki: हरियाणा के श्रमिकों को पैदल चलने की जरूरत नहीं, सरकार फ्री में दे रही साइकिल

Delhi Metro

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?