Emergency Mobile Numbers: आज के डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) से लेकर जरूर सेवाओं का लाभ हम घर बैठे स्मार्ट फोन की मदद से ऑनलाइन (Online) ले रहे हैं. फिर चाहे वह सरकारी योजना (Government Scheme) में ऑनलाइन आवेदन करना हो, या घर पर ही कुछ मंगाना हो...आज सब कुछ मिनटों में हो जाता है.
लेकिन हां, स्मार्टफोन (SmartPhone) में कुछ जरूरी नंबर जरूर सेव होने चाहिए, जो मुसीबत के समय काम आ सकें. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी नंबर्स (Emergency Numbers) के बारे में बताएंगे.
1930: कोई आपको मैसेज/व्हाट्सएप या सोशल साइट्स पर गाली दे या कॉल पर धमकी दे. आपके साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करके रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.
1073: आप कहीं जा रहे हों, तभी रोड पर किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो रोड एक्सीडेंट इमरजेंसी सर्विस 1073 पर तुरंत कॉल करें.
1915: ये राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर है. यानी अगर किसी दुकानदार, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स, कॉलेज या स्कूल से वस्तुओं के बढ़ी हुई कीमत, उनकी क्वॉलिटी, गारंटी और वारंटी या अन्य कोई भी समस्या हो तो इस नंबर पर कॉल कर आप रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं.
1064: अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी जैसे IAS, PCS, पुलिस आदि कोई आपसे रिश्वत मांगता है. ऐसी स्थिति में आपको बिना देर किए एंटी करप्शन ब्यूरो हेल्पलाइन नंबर 1064 पर कॉल करना चाहिए.
इसके अलावा पुलिस सहायता के लिए आप 112 नंबर को भी सेव कर सकते हैं. इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर भी कह सकते हैं. किसी स्थान पर आग लगने जैसी सिचुएशन से निपटने के लिए 101 नंबर डायल कर सकते हैं. एंबुलेंस की सुविधा के लिए 102 नंबर रख लीजिये.