Major Terrorist Attacks in World : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बड़ा आतंकी (terrorist attack) हमला हुआ है. ये आतंकी हमला मुंबई (Mumbai) पर हुए 26/11 हमले जैसा ही है. सोमालिया के हयात होटल में आतंकी समूह अल-शबाब (Al-Shabaab) के बंदूकधारियों ने हमला किया है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. अब हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे 8 बड़े आतंकवादी हमलों के बारे में जिन्होंने लोगों के दिलों को दहला दिया.
11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर अलकायदा (al qaeda) के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था. इसमें लगभग 3000 लोग मारे गए और 8900 लोग घायल हुए थे. यह विश्व इतिहास का सबसे बड़ा और भयंकर आतंकवादी हमला माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी, पुलिस को मिला यह धमकी भरा मैसेज
भारतीय इतिहास में 26/11 हमले को काले दिन के रुप में याद किया जाता है. इस दिन मुंबई में अरब सागर के रास्ते 10 लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी घुसे और एक साथ 10 अलग-अलग जगहों पर हमले किए. आतंकियों ने 'होटल ताज' को भी अपना निशाना बनाया. इस हमले में लगभग 200 लोग मारे गए थे जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
इराक में 14 अगस्त 2007 में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक कार का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले में करीब 756 लोगों की मौत हुई और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हुए. इस हमले में यजीदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था.
पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले में 132 बच्चों समेत 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे. तालिबानी आतंकवादियों ने स्कूल की चारदीवारी से अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं.
सितंबर 2004 को रूस के बेसलान स्कूल में 1000 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस हमले में करीब 330 लोगों की जान गई थी, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की थी. चेचेन के आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया था.
आतंकियों ने मांटुगा रोड, माहिम, बांद्रा, खोर रोड, जोगेश्वरी, बोरिवली समेत कई जगहों पर मुंबई की लोकल ट्रेनों में धमाके किए. बमों को प्रेशर कुकरों में रखा गया था. इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और लगभग 700 घायल हुए थे.
23 जून 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट कनिष्क-182 टोरंटो से उड़ान भरने के बाद लंदन होते हुए नई दिल्ली पहुंचने वाली थी. लेकिन यूरोप की सीमा में दाखिल होने के बाद 31000 फीट की ऊंचाई पर जोरदार धमाका हुआ. इससे विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 14 नवंबर 2015 को नेशनल स्टेडियम के बाहर एक रेस्टोरेंट और कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और धमाकों में 120 से ज्यादा लोग मारे गए. हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों को मौत के घाट उतार दिया. आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.