Explainer: दुनिया के 8 बड़े आतंकी हमले, इन भयानक संगठनों ने खेला मौत का खेल

Updated : Aug 27, 2022 17:14
|
Editorji News Desk

Major Terrorist Attacks in World : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बड़ा आतंकी (terrorist attack) हमला हुआ है. ये आतंकी हमला मुंबई (Mumbai) पर हुए 26/11 हमले जैसा ही है. सोमालिया के हयात होटल में आतंकी समूह अल-शबाब (Al-Shabaab) के बंदूकधारियों ने हमला किया है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. अब हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे 8 बड़े आतंकवादी हमलों के बारे में जिन्होंने लोगों के दिलों को दहला दिया.

9/11 आतंकी हमला

11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर अलकायदा (al qaeda) के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था. इसमें लगभग 3000 लोग मारे गए और 8900 लोग घायल हुए थे. यह विश्व इतिहास का सबसे बड़ा और भयंकर आतंकवादी हमला माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी, पुलिस को मिला यह धमकी भरा मैसेज

26/11 मुंबई हमला

भारतीय इतिहास में 26/11 हमले को काले दिन के रुप में याद किया जाता है. इस दिन मुंबई में अरब सागर के रास्ते 10 लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी घुसे और एक साथ 10 अलग-अलग जगहों पर हमले किए. आतंकियों ने 'होटल ताज' को भी अपना निशाना बनाया. इस हमले में लगभग 200 लोग मारे गए थे जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

इराक: यजीदी समुदाय पर हमला

इराक में 14 अगस्त 2007 में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक कार का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले में करीब 756 लोगों की मौत हुई और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हुए. इस हमले में यजीदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था.

पेशावर: स्कूल पर हमला

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले में 132 बच्चों समेत 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे. तालिबानी आतंकवादियों ने स्कूल की चारदीवारी से अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. 

रुस: बेसलान स्कूल हत्याकांड

सितंबर 2004 को रूस के बेसलान स्कूल में 1000 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस हमले में करीब 330 लोगों की जान गई थी, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की थी. चेचेन के आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया था. 

11 जुलाई 2006 में मुंबई में ट्रेन बम ब्लास्ट

आतंकियों ने मांटुगा रोड, माहिम, बांद्रा, खोर रोड, जोगेश्वरी, बोरिवली समेत कई जगहों पर मुंबई की लोकल ट्रेनों में धमाके किए. बमों को प्रेशर कुकरों में रखा गया था. इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और लगभग 700 घायल हुए थे.

एयर इंडिया की फ्लाइट-182

23 जून 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट कनिष्क-182 टोरंटो से उड़ान भरने के बाद लंदन होते हुए नई दिल्ली पहुंचने वाली थी. लेकिन यूरोप की सीमा में दाखिल होने के बाद 31000 फीट की ऊंचाई पर जोरदार धमाका हुआ. इससे विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए. 

फ्रांस: कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 14 नवंबर 2015 को नेशनल स्टेडियम के बाहर एक रेस्टोरेंट और कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और धमाकों में 120 से ज्यादा लोग मारे गए. हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों को मौत के घाट उतार दिया. आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

26/11 AttackSomaliaterrorist attack9/11 Attack

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?