Aadhaar Card: भारत में आजकल हर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. बैंक में खाता खुलवाना हो या पैनकार्ड बनवाना, हर जगह आधार का इस्तेमाल होता है. ज्यादातर लोगों के तो आधार कार्ड बन चुके हैं, लेकिन अगर आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो यह खबर आपके काम की है.
अगर आप अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा. यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने आसपास के नामांकन केंद्र का पता कर सकते हैं. इसके बाद यहीं से आप नामांकन केंद्र का चयन भी कर सकते हैं.
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है. सबसे पहले नामांकन केंद्र पर जाकर आपको एक आधार एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी भी जमा करनी होगी.
Baat Aapke Kaam Ki: किसानों की हर समस्या का होगा समाधान, एक्सपर्ट से सीधे बातचीत, यहां जानें सब कुछ