Aadhaar Card: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड आज के समय में बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट हैं. आधार कार्ड पहचान पत्र का काम करता है. साथ ही तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. आधार कार्ड बनवाने के लिए बायोमीट्रिक मशीन के जरिए उंगली के निशान और आंखों के लेंस की पहचान की जाती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी का हाथ ही न हो तो क्या होगा. ऐसे महिला या पुरुष का आधार कार्ड कैसे बनेगा. आज हम आपको इसी के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी महिला या पुरुष का हाथ नहीं होता है तो उस केस में उसे बायोमीट्रिक एक्सेप्शन मान लिया जाता है. ऐसे में बायोमीट्रिक मशीन में हाथ स्कैन करने और आंखों का फोटो लेकर अपलोड करने की प्रक्रिया को स्किप करने का विकल्प मिलता है.
बता दें कि जिन लोगों को इस तरह की शारीरिक दिक्कत होती है, सरकार उनके लिए खास व्यवस्था करती है. इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद आधार कार्ड आसानी से बन जाएगा.