Aadhar Card: भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है. फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में भी इसका इस्तेमाल होता है. ऐसे में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आधार कार्ड पर अपना फोटो पसंद नहीं होता है. लेकिन इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बेहद आसानी से आप आधार कार्ड पर अपनी फोटो बदल सकते हैं.
बता दें कि आधार कार्ड पर फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है. अगर आपको अपने आधार कार्ड की फोटो बदलनी है तो आप निकटतम आधार केंद्र पर जाकर आसानी से इस प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड में अपडेट कराना कोई नई बात नहीं है. लोग जरूरत के मुताबिक अपने निवास स्थान और मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियां अपडेट कराते रहते हैं.