Bill laao, Inaam Paoo: पंजाब में अब सामान का बिल दिखाने पर इनाम मिलेगा. जी हां, पंजाब की सरकार (Maan Government) ने 'मेरा बिल' जीएसटी ऐप (GST App) लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए 'बिल लाओ, इनाम पाओ' स्कीम (Government Scheme) के तहत आप भी इनाम पाने के हकदार हो सकते हैं. हर महीने की 7 तारीख को इसके लिए पंजाब सरकार लकी ड्रॉ निकालता है और फिर जीतने वाले को 10 हजार रुपये तक का इनाम मिलता है.
बता दें कि पंजाब सरकार का उद्देश्य GST कलेक्शन को बढ़ाना है, इसलिए सरकार ये योजना चला रही है. स्कीम के तहत कम से कम 200 रुपये का सामान खऱीदने पर उस सामान का बिल ऐप पर अपलोड करें. इसके बाद हर महीने की 7 तारीख को 290 लकी ड्रॉ विजेताओं को इनाम मिलेगा. किसी कस्टमर ने 200 रुपये का सामान खरीदा तो उस पर एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. अधिकतम दस हजार रुपए तक के इनाम रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- अब RAC टिकट वालों के बीच नहीं होगी लड़ाई, AC कोच में मिलेगा बेडरोल किट
इसके लिए विजेता अपना नाम टैक्सेशन विभाग की वेबसाइट या फिर ऐप पर भी देख सकते हैं. सबसे मजेदार बात कि आपने जितने रुपये का सामान खरीदा है, उससे 5 गुना ज्यादा आपको इनाम मिल जाएगा.
अगर आप पंजाब के रहने वाले हैं तो फिर देर किस बात की, गूगल प्ले स्टोर से 'मेरा बिल' ऐप डाउनलोड कर अपने सामान की बिल को अपलोड करें और लकी विजेता बनकर सरकार से इनाम पाएं.
इसे भी पढ़ें- इन बुजुर्गों को मिल रहा 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' का लाभ, जानिये अप्लाई करने का तरीका