Baat Aapke Kaam Ki: ट्रेन में सामान भूल गए तो चिंता ना करें, यहां करें शिकायत

Updated : Oct 19, 2023 18:20
|
Sakshi Gupta

Indian Railway: लंबी दूरी तय करने के लिए मिडिल क्लास लोगों में ट्रेन ही एक सहारा है. भारत में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. सफर के दौरान बहुत से यात्री ट्रेन (Indain Railway) में ही अपना सामान भूल जाते हैं और फिर लगता है कि अब सामान दोबारा से नहीं मिल पाएगा.

हम अगर आपसे कहें कि सामान भूल जाने पर आस बिल्कुल मत छोड़िये तो गलत नहीं होगा. जी हां, ट्रेन में छूटे सामान को आप दोबारा से हासिल कर सकते हैं. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा होने पर कहां शिकायत करें और क्या कानूनी कार्रवाई है.

सबसे पहले बता दें कि रेलवे में कोई सामान खो जाए तो उसकी भरपाई रेलवे नहीं करता, कन्ज्यूमर कोर्ट भी इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता.

खोए हुए सामान की तुरंत करें शिकायत

आप जिस स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आप उतरे हैं, वहां रेल अधिकारियों से मिलकर और RPF पुलिस को इसकी सूचना दे सकते हैं. आप चाहें तो RPF में FIR भी दर्ज करा सकते हैं.

इसके बाद रेलवे और पुलिस संबंधित ट्रेन के कोच और सीट पर जाकर जांच करेगी. अगर सामान वहां मिल गया तो नजदीकी RPF में दे दी जाएगी, नहीं तो जहां केस दर्ज हुआ, वहां पर सामान पहुंचा दिया जाएगा.

इसके अलावा यात्री टीटी यानी ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर, कोच अटेन्डेन्ट और जीआरपी से भी शिकायत कर सकते हैं.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं शिकायत

साथ ही रेल मदद ऐप (ऐप की लिंक के लिए यहां क्लिक करें) या वेबसाइट भी है. यहां चोरी के अलावा बाथरूम, साफ-सफाई, छेड़छाड़ की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. इस ऐप पर कोई यात्री अपना सुझाव भी दे सकता है. साथ ही अगर रेलवे का कंबल, पर्दा या तकिया चोरी हुआ तो आरपीएफ भी एक्शन लेता है.

दूसरी बात कि चोरी हुए सामान की भरपाई की बात हो तो रेलवे सिर्फ उसी सामान की भरपाई करता है, जिसकी रेलवे की लगेज में फीस देकर बुकिंग करवाई जाती है. इसमें भी एक कंडीशन है. अगर बुक किए गए सामान के दाम पहले से नहीं बताया जाता तो रेलवे 100 रुपए प्रति किलो तक मुआवजे का भुगतान करता है.

इसके अलावा रेलवे ऑपरेशन अमानत भी चलाता है. इसमें संबंधित रेलवे जोन की वेबसाइट पर संबंधित डिवीजनों के RPF कर्मचारी खोए हुए सामान का डिटेल और फोटो पोस्ट करते हैं. यात्री वेबसाइट से देखकर स्टेशन से अपना सामान वापस ले सकते हैं.

इन सामानों को ट्रेन में ले जाना बैन

अब ये भी जान लें कि ट्रेन में स्टोव, गैस सिलेंडर, ज्वलनशील केमिकल, पटाखे, तेजाब, चमड़ा या गीली खाल, पैकेजों में लाए जाने वाला तेल-घी-ग्रीस, स्कूटर, साइकिल, बाइक नहीं ले जा सकते. इस नियम को तोड़ने पर रेलवे 164 एक्ट के तहत कार्रवाई करता है.

  • इसके लिए आप https://wr.indianrailways.gov.in/ पर जाएं.
  • सर्च बटन पर आरपीएफ लिखें.
  • नए पेज पर लिस्ट खुलकर आएगी. यहां से ऑपरेशन अमानत सिलेक्ट करें.अब अपने रीजन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी.
  • यहीं पर आरपीएफ लापता सामान की डिटेल शेयर करता है.
  • इसके बाद अगर आपका सामान इस वेबसाइट पर शो कर रहा तो आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर इसे वापस ले सकते हैं.

 

Railway

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?