Indian President Salary Allowance & Facilities : द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के रूप में भारत को अपना 15वां राष्ट्रपति मिल चुका है. इससे पहले वो 2015 से 2021 तक झारखण्ड की राज्यपाल थीं. राष्ट्रपति भारत (President of India ) का सर्वोच्च पद है. इस पद की सैलरी, सुविधा, शक्तियां और ताकत (President Facility and Allowance) सब खास हैं. तो ये जानना भी जरूरी है कि 320 एकड़ में फैले 340 कमरों वाले इस शाही आलीशान भवन में रहने वाले राष्ट्रपति की सैलरी, सुविधाएं और क्या-क्या अधिकार हैं ?
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
• राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये सैलरी, पूरी तरह टैक्स फ्री
• रहने के लिए 320 एकड़ में फैला 340 कमरों वाला राष्ट्रपति भवन
• राष्ट्रपति और उनके लाइफ पार्टनर को दुनियाभर में फ्री यात्रा की सुविधा
• राष्ट्रपति को जीवन भर फ्री मेडिकल सुविधा मिलती है
• घर, बिजली, फोन बिल सहित अन्य भत्ते हैं मिलते
• आने-जाने के लिए Mercedes-Benz S 600 Pullman Guard गाड़ी
• राष्ट्रपति के फ्लीट में मौजूद होती हैं 25 गाड़ियां
• राष्ट्रपति के पास 86 स्पेशल प्रेसिडेन्शियल बॉडीगार्ड होते हैं
• राष्ट्रपति भवन पर हर साल करीब 2.25 करोड़ का खर्च होता है
• 5 सेक्रेटेरियल स्टाफ और 200 लोग राष्ट्रपति भवन की देखरेख में रहते हैं
Delhi: केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश, LG ने लिया एक्शन
• भारत में राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर हैं
• प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना और संविधान का संरक्षण करना
• मनी बिल को छोड़कर किसी भी बिल को पुनर्विचार को भेज सकते हैं
• भारत में राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना कोई कानून नहीं बन सकता
• आपातकाल लागू करने का अधिकार, फांसी की सजा माफ की शक्ति
• दोषियों की सजा माफ, निलंबित या खत्म करने का अधिकार
• अध्यादेश जारी करने का अधिकार, चीफ जस्टिस, चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
• वित्तीय आपातकाल लागू करना, बिल पास करने के लिए मंजूरी
• सैलरी की आधी यानी 2.5 लाख रुपये पेंशन
• पूर्व राष्ट्रपति को रहने के लिए मुफ्त बंगला
• एक मोबाइल फोन, दो फ्री लैंडलाइन फोन
• स्टाफ के खर्च के लिए मिलते हैं 60 हजार रुपये
• एक सहयोगी के साथ ट्रेन या हवाई मार्ग से यात्रा करने की सुविधा
• दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी और 2 सेक्रेटरी
सिर्फ इतना ही नहीं, राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ किसी भी अदालत से गिरफ्तारी या कारावास की कोई प्रक्रिया जारी नहीं की जा सकती है.