Baat Aapke Kaam Ki: Lift के इस्तेमाल का सही तरीका, एक साथ दोनों बटन नहीं दबाएं, फंस जाएं तो ये करें

Updated : Oct 15, 2023 06:20
|
Sakshi Gupta

Lift Button Use: समय दर समय बढ़ रहा शहरीकरण, आसमान को छूती ऊंची इमारतें तरह-तरह की सुविधाओं से लैस हैं. इनमें से एक लिफ्ट (Lift) का इस्तेमाल भी है. एक फ्लोर से 10वें या 20वें फ्लोर तक जाने के लिए लोग लिफ्ट यूज कर रहे हैं. अब तो छोटे शहरों के दफ्तरों और घरों में भी लोग लिफ्ट लगवा रहे हैं. अगर आप भी हर दिन लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बता रहे हैं कि लिफ्ट के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है? अगर आप लिफ्ट में फंस जाते हैं तो सबसे पहले क्या करें और कौन-सी गलती नहीं करनी चाहिए? 

लिफ्ट यूज करने का सही तरीका क्या है? (How to use lift button)

लिफ्ट में दो बटन होते हैं, जिन्हें कॉल या फ्लोरिंग बटन कहते हैं. एक साथ दोनों बटन दबाना सही नहीं होता है, अक्सर लोग ये गलती करते हैं और फिर बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं.

कब दबाना चाहिए कौन सा बटन? (Which button should be pressed in Lift?)

अपने फ्लोर से ऊपर फ्लोर पर जाने के लिए हमेशा ऊपर तीर वाला बटन दबाएं. चाहे लिफ्ट की केबिन कहीं भी हो. जैसे मान लीजिए आप 5वें फ्लोर पर हैं और आपको 10वें फ्लोर पर जाना है तो ऊपर वाला बटन दबाना चाहिए.

कई लोग ये देखते हैं कि अगर लिफ्ट 8वें फ्लोर पर हैं और आप 5वें फ्लोर पर हैं तो लिफ्ट की केबिन के हिसाब से उसे नीचे बुलाने के लिए नीचे वाला बटन दबाते हैं, जो कि गलत है.

दूसरी बात कि मौजूदा फ्लोर से नीचे वाले फ्लोर पर जाने के लिए हमेशा नीचे ऐरो वाला बटन दबाएं. इसमें ये बिल्कुल नहीं सोचना है कि उस समय लिफ्ट की केबिन कहां है.

M, C और RC बटन का क्या है इस्तेमाल? (What is the use of M, C and RC buttons?)

इसके अलावा लिफ्ट की केबिन में कई बटन होते हैं, जिसमें M, C और RC होता है. इसमें से M का मतलब मेजेनाइन यानी कि ग्राउड के नीचे वाले फ्लोर से होता है. C का रिलेशन ConCourse यानी बिल्डिंग के बड़े हॉल के लिए होता है. RC का इस्तेमाल ग्राउंड फ्लोर के लिए होता है.

लिफ्ट में फंसने पर क्या करें?

  • हड़बड़ी में बार-बार एक साथ कई बटनों को ना दबाएं.
  • पैनिक होने से बचें. कई बारक पैनिक होने से तबीयत बिगड़ सकती है.
  • अपने पास वाले साथी को फोन कर इसकी जानकारी दें.
  • अंधेरा होने पर तुरंत मोबाइल की लाइट जलाएं.
  • किसी की मदद लेने के लिए लिफ्ट की अलार्म बटन को दबाएं.
  • अपने आप दरवाजा खोलने की कोशिश ना करें.
  • दरवाजे के बीच में अगर जगह है तो बाहर देखकर हेल्प मांगे.

लिफ्ट यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • कोशिश करें कि लिफ्ट में ओवरलोडिंग ना हो.
  • लिफ्ट बंद होने से पहले दरवाजे को चेक करें कि बंद हुआ कि नहीं.
  • आग लगने या भूकंप आने की सिचुएशन में लिफ्ट का यूज कतई ना करें.
  • लिफ्ट में चढ़ने से पहले देख लें कि सर्विसिंग हुई है या नहीं, क्योंकि बाद में टेक्नीकल समस्या आ सकती है.

हालांकि हर समय लिफ्ट का इस्तेमाल स्वस्थ इंसान के लिए बुरी आदत है. वहीं, सीढ़ियों को इस्तेमाल से हेल्थ को कई फायदे होते हैं. जैसे- बॉडी टोन होती है, कैलोरी बर्न होती है, नौकरी पेशा लोगों के लिए तो एक्सरसाइज तक हो जाता है. इसके लिए अलग समय निकालकर जिम या फिर योगा मैट की जरूरत नहीं होती.

Lift

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?