Lift Button Use: समय दर समय बढ़ रहा शहरीकरण, आसमान को छूती ऊंची इमारतें तरह-तरह की सुविधाओं से लैस हैं. इनमें से एक लिफ्ट (Lift) का इस्तेमाल भी है. एक फ्लोर से 10वें या 20वें फ्लोर तक जाने के लिए लोग लिफ्ट यूज कर रहे हैं. अब तो छोटे शहरों के दफ्तरों और घरों में भी लोग लिफ्ट लगवा रहे हैं. अगर आप भी हर दिन लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बता रहे हैं कि लिफ्ट के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है? अगर आप लिफ्ट में फंस जाते हैं तो सबसे पहले क्या करें और कौन-सी गलती नहीं करनी चाहिए?
लिफ्ट में दो बटन होते हैं, जिन्हें कॉल या फ्लोरिंग बटन कहते हैं. एक साथ दोनों बटन दबाना सही नहीं होता है, अक्सर लोग ये गलती करते हैं और फिर बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं.
अपने फ्लोर से ऊपर फ्लोर पर जाने के लिए हमेशा ऊपर तीर वाला बटन दबाएं. चाहे लिफ्ट की केबिन कहीं भी हो. जैसे मान लीजिए आप 5वें फ्लोर पर हैं और आपको 10वें फ्लोर पर जाना है तो ऊपर वाला बटन दबाना चाहिए.
कई लोग ये देखते हैं कि अगर लिफ्ट 8वें फ्लोर पर हैं और आप 5वें फ्लोर पर हैं तो लिफ्ट की केबिन के हिसाब से उसे नीचे बुलाने के लिए नीचे वाला बटन दबाते हैं, जो कि गलत है.
दूसरी बात कि मौजूदा फ्लोर से नीचे वाले फ्लोर पर जाने के लिए हमेशा नीचे ऐरो वाला बटन दबाएं. इसमें ये बिल्कुल नहीं सोचना है कि उस समय लिफ्ट की केबिन कहां है.
इसके अलावा लिफ्ट की केबिन में कई बटन होते हैं, जिसमें M, C और RC होता है. इसमें से M का मतलब मेजेनाइन यानी कि ग्राउड के नीचे वाले फ्लोर से होता है. C का रिलेशन ConCourse यानी बिल्डिंग के बड़े हॉल के लिए होता है. RC का इस्तेमाल ग्राउंड फ्लोर के लिए होता है.
हालांकि हर समय लिफ्ट का इस्तेमाल स्वस्थ इंसान के लिए बुरी आदत है. वहीं, सीढ़ियों को इस्तेमाल से हेल्थ को कई फायदे होते हैं. जैसे- बॉडी टोन होती है, कैलोरी बर्न होती है, नौकरी पेशा लोगों के लिए तो एक्सरसाइज तक हो जाता है. इसके लिए अलग समय निकालकर जिम या फिर योगा मैट की जरूरत नहीं होती.