BJP List: 195 उम्मीदवारों वाली अपनी नई लिस्ट में बीजेपी ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर तो भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन 4 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, उनकी जगह पर नए कैंडिडेट्स को मौका दिया गया है.बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है. वहीं, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी का भी टिकट दिया है. उनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने पिछली साल संसद में दानिश अली के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. भाजपा ने दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है. बता दें कि मीनाक्षी वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. मतलब साफ है कि चुनाव से पहले पार्टी ने परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी और हर्षवर्द्धन का टिकट काटकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है.
इन 5 कारणों से समझिए कि 4 सांसदों के टिकट पर कैंची क्यों चली ?
ये भी पढ़ें: Bhojpuri स्टार Pawan Singh ने BJP को दिया झटका, बंगाल की Asansol सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार