Birth Certificate: बर्थ सर्टिफिकेट आज के जमाने में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. बच्चे के जन्म के साथ ही इसकी जरूरत पड़ने लगती है. बहुत सारे लोग बर्थ सर्टिफिकेट के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
किसी भी बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए माता-पिता के मैरिज सर्टिफिकेट, माता-पिता के आधार कार्ड और हॉस्पिटल से दिए गए बर्थ लेटर की जरूरत होती. अगर आपके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं तो आपको बेहद आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं.
बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको 7 से 8 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद आपको आसानी से बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा. आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी जमा करनी पड़ेगी.
Baat Aapke Kaam Ki: सैलरी स्लिप में CTC, ग्रॉस सैलरी, DA-HRA क्या होता है, जानें यहां विस्तार से...