नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसलूकी करने वाला 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अथाह संपत्ति का मालिक है. पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक-
ये भी पढ़ें| UP News: यूपी के बांदा में जहरीले कीड़े के काटने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
कौन है श्रीकांत त्यागी? (Who is Shrikant Tyagi?)
- श्रीकांत त्यागी मूल रूप से नोएडा के भंगेल का रहने वाला है
- श्रीकांत त्यागी भंगेल में ही पला-बढ़ा है
- भंगेल में उसकी लगभग 60 दुकानें हैं
- श्रीकांत त्यागी की सोर्स ऑफ इनकम उसकी दुकानें हैं
- त्यागी ने सभी दुकानें किराए पर दे रखी हैं
- त्यागी का एक धर्म कांटा भी है
- गाजियाबाद के सिहानी गांव में भी बहुत प्रॉपर्टी है
- ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में त्यागी का फ्लैट है
- इस सोसाइटी में सबसे छोटे फ्लैट की कीमत करीब 80 लाख रु है
- वो स्वामी प्रसाद मौर्य का भी करीबी है
- गाजियाबाद से 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की भी कोशिश की
BIG NEWS: कॉमनवेल्थ का हर बड़ा अपडेट, देखें