अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले हमारा रूपया गिरावट के रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को भी एक डॉलर के मुकाबले रुपया (rupee against dollar) 79.88 के वैल्यू पर रहा. दूसरे शब्दों में कहें तो बीते 5 दिनों से एक डॉलर मोटा-माटी 80 रुपये के आस-पास बना हुआ है जो रूपये के पूरे जीवनकाल में सबसे ज्यादा है. रुपये के रसातल में डाने का असर ये हो रहा है कि जनता को महंगाई की मार (Effect of inflation) झेलनी पड़ रही है. होमलोन या कारलोन तो छोड़िए किचन से लेकर बच्चों की फीस तक पर इसका असर पड़ रहा है. आइए जानते हैं इसकी क्या वजहें, क्या असर पड़ रहा और क्या ऐसी स्थिति में भी हमारे लिए खुश होने की वजह है क्या?
रुपये की सेहत का ‘थर्मामीटर’
- साल 2022 की शुरुआत में एक डॉलर 74 रुपया था
- 15 जलाई 2022 को एक डॉलर का भाव 79.88 रुपये है
- बीते एक साल में रुपया 7.5% लुढ़क चुका है
- रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से रुपया 26वीं बार रिकॉर्ड लो पर पहुंचा है
ये भी पढ़ें| Wholesale price inflation: थोक महंगाई पर थोड़ी राहत, लेकिन आंकड़े अब भी टेंशन बढ़ाने वाले
रसातल में क्यों जा रहा है रुपया ?
- देश का व्यापार घाटा लगातार बढ़ रहा है
- जून 2022 में ये घाटा 25.63 डॉलर पर पहुंच गया
- जून 2021 में ये घाटा 9.61 अरब डॉलर था
- विदेशी निवेशकों ने एक साल में 32 अरब डॉलर निकाले
- 1 जुलाई को विदेशी मुद्रा भंडार 588 अरब डॉलर हो गया
- बीते 6 महीने में भी इसमें 5 अरब डॉलर की गिरावट आई
- रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आयात के लिए ज्यादा डॉलर खर्च
- कच्चा तेल महंगा होने से भारत को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं
रुपया कमजोर होने से आप पर क्या असर?
- जैसे-जैसे गिरावट बढ़ेगी देश का विदेशी मुद्रा भंडार कम होगा
- तेल आयात महंगा होगा, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी
- तेल की कीमतें बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ जाएंगे
- भारतीय छात्रों के लिए विदेशों में पढ़ना महंगा हो जाएगा
- खाद्य तेलों और दालों की कीमतें बढ़ सकती हैं
- होमलोन और कार लोन भी महंगे होने की आशंका
हमारे पड़ोसी देशों का क्या हाल है?
- पाकिस्तान रुपया 31.65% लुढ़का, अब एक डॉलर 209.46 पाकिस्तानी रुपया पर है
- नेपाली रुपया 8.50% कमजोर हुआ, एक डॉलर के मुकाबले 127.66 नेपाली रुपया हुआ
- बांग्लादेशी टका 12.77% गिरा, अभी 93.91 टका के बराबर है एक डॉलर
- श्रीलंकाई रुपया 84% कम हुआ, अभी 360.83 है एक डॉलर की कीमत
BIG NEWS: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर