Tejashwi Yadav Profile: क्रिकेट की पिच से लेकर, राजनीति में 'किंगमेकर' तक...लालू के लाल की दिलचस्प कहानी

Updated : Aug 12, 2022 01:41
|
Editorji News Desk

Tejashwi Yadav Profile: बिहार में महागठबंधन रिटर्न्स की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़कर RJD की अगुवाई वाले महागठबंधन के साथ फिर से सरकार बनाने का फैसला ले लिया है. लालू के बेटे तेजस्वी यादव नई सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. साल 2015 में जब नीतीश कुमार सीएम बने थे तब तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई थी. क्रिकेटर से नेता बने तेजस्वी यादव 26 साल की उम्र में डिप्टी सीएम बने. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में वो महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार थे. लालू यादव उस समय जेल में थे, तो उन्होंने जेडीयू और भाजपा गठबंधन को कड़ी चुनौती दी.

तेजस्वी यादव क्रिकेटर से नेता कैसे बने?

आइए एक नजर डालते हैं तेजस्वी के अब तक के सफर पर 32 साल के तेजस्वी की प्राथमिक शिक्षा पटना से हुई. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए. यहां उन्हें क्रिकेट का चस्का लगा. क्रिकेट में भी उन्होंने अपने झंडे गाड़े. साल 2008 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्‍सा बने. लेकिन उन्‍हें एक भी क्रिकेट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने पांच साल तक पिता लालू के लिए चुनाव प्रचार करना शुरू किया. साल 2015 में तेजस्वी यादव ने पहली बार चुनाव लड़ा. वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी ने 22 हजार वोट से जीत हासिल की. इसके बाद जब बिहार में आरजेडी-जेडीयू की सरकार बनी तो उन्हें डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई. साल 2017 में नीतीश ने गठबंधन तोड़ा तो उन्हें विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी मिली. 

ये भी पढ़ें| Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद विपक्ष क्यों है हमलावर?

तेजस्वी की अगुवाई में RJD ने साल 2020 का चुनाव लड़ा. तेजस्वी ने इस चुनाव में बीजेपी के सतीश कुमार को 38 हजार वोटों से हराया. इस चुनाव में आरजेडी 75 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी तो बन गई थी, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें ही मिल पाईं, जिससे महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गया. 16 सीटों पर लेफ्ट पार्टियों की जीत हुई, जिनमें 12 सीटें अकेले सीपीआई (एमएल-लिबरेशन) ने जीतीं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़कर 5 सीटें हासिल की थीं, लेकिन बाद में उसके 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए.

 

Lalu Prasad YadavRJDTejashwi Yadav

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?