भारत में इस वक्त Tomato Flu का आतंक तेजी से फैल रहा है. बच्चों में इस बीमारी के ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं. इसकी गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है. तो आइए जानते हैं कि Tomato Flu क्या है? इसके लक्षण क्या हैं? इसकी चपेट में आने पर क्या करें?
क्या है Tomato Flu?
- Tomato Flu एक वायरल बीमारी है
- इसमें शरीर पर टमाटर के आकार जैसे फफोले हो जाते हैं
Tomato Flu के लक्षण क्या हैं?
बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश, शरीर पर लाल रंग के दाने, मुंह के अंदर फफोले इसके लक्षण हैं.
Tomato Flu से संक्रमित होने पर क्या करें?
- 5 से 7 दिनों के लिए खुद को आइसोलेट किया जाए
- बीमारी ना फैले, इसका ध्यान रखना जरूरी
- अपने आसपास के इलाके को साफ और स्वच्छ रखें
- वायरल से संक्रमित बच्चे दूसरे बच्चों के साथ ना खेलें
- संक्रमित बच्चे अपने खिलोने भी शेयर ना करें
- टमाटर के आकार के फफोलों को हाथ ना लगाएं
- फफोलों को हाथ लग जाए तो तुरंत अपने हाथ धोएं
- संक्रमित बच्चों के कपड़े, बर्तन सब अलग कर दिए जाएं
- पर्याप्त आराम मिलना जरूरी
- तेज हीलिंग के लिए सोना असरदार
ये भी पढ़ें| Ghaziabad News: पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए की दोस्त की हत्या, खुद पहुंचा थाने