Free LGP Cylinder: दिवाली का त्यौहार आने वाला है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली से पहले यूपी के 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिवाली और होली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था.
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 मुफ्त LPG सिलिंडर रिफिल का लाभ देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत उज्ज्वला योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 660 रुपये उत्तर प्रदेश की सरकार भेजेगी. वहीं, केंद्र सरकार 300 रुपये बतौर सब्सिडी देगी.
खबरों के मुताबिक सिलेंडर भरवाने से पहले कोई राशि नहीं दी जाएगी. पहले लाभार्थी परिवारों को 14.2 किलो का सिरेंडर भरवाना होगा. इसके 5 दिन बाद लाभार्थी के खाते में ऑयल कंपनियों की तरफ से पैसा भेजा जाएगा.
यूपी सरकार की इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर 2023 और जनवरी-मार्च 2024 में लाभार्थी 1-1 मुप्त सिलेंडर रिफिल करा पाएंगे.