Indian Vice President Salary Allowance & Facilities : देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है, और आज ये फैसला हो जाएगा कि 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति के तौर पर कौन शपथ (Oath) लेगा. आज उपराष्ट्रपति चुनाव ( Vice President Election) के लिए ना सिर्फ मतदान (Voting) है बल्कि रिजल्ट भी आज ही घोषित हो जाएगी...और ये साफ हो जाएगा कि इस रेस में शामिल NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की जीत होगी या विपक्ष की उम्मीदवार मारगर्टे अल्वा (Margaret alva) बाजी मारेंगी. इन दोनों में से जिसके नाम पर जीत की मुहर लगेगी वो 11 अगस्त को देश के अगले उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेगा और उन सारी सुविधाओं और शक्तियां का मालिक होगा जो इस पद पर काबिज शख्स को दी जाती है. तो आइए जानते है कि भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी क्या होती है और उन्हें क्या सुविधाएं मिलती हैं.
ये भी पढ़ें: Vice President Election: आज देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, धनखड़ और अल्वा के बीच टक्कर
उपराष्ट्रपति की सैलरी और सुविधाएं क्या?
उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है
इस पद के लिए संसद अधिकारी की तहत मिलती है सैलरी
उपराष्ट्रपति को हर महीने 4 लाख रुपये मिलती है सैलरी
उपराष्ट्रपति पद के लिए अलग से सैलरी का प्रावधान नहीं
रहने के लिए 6.48 एकड़ में फैला उपराष्ट्रपति भवन
डेली अलाउंस, पर्सनल सिक्योरिटी, बॉडीगार्ड
ट्रेन और हवाई सफर की फ्री सुविधा, मुफ्त चिकित्सा
फुल टाइम ड्राइवर, फ्यूल का पूरा खर्च, प्राइवेट कार
माली, कुक, सफाईकर्मी समेत अन्य पर्सनल स्टाफ
लैंडलाइन कनेक्शन, मोबाइल फोन और इसका पूरा खर्च
वहीं सेवानिवृत्त होने के बाद भारत के उप-राष्ट्रपति यानि पूर्व उपराष्ट्रपति को पेंशन के रूप में वेतन का 50% दिया जाता है. इसके अलावा मेडिकल समेत कुछ अन्य सुविधाएं भी लाइफटाइम दी जाती हैं.