Whatsapp का इस्तेमाल दो नंबर पर करने के लिए अब तक आपको दो फोन की जरूरत पड़ती थी. या फिर एक ही फोन में दो Whatsapp नंबर चलाने के लिए ऐप क्लोन का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अब आपकी इस समस्या का समाधान हो गया है. Whatsapp ने यूजर्स के लिए एक बेहद ही शानदार फीचर लॉन्च किया है.
Whatsapp के इस नए फीचर से अब आप एक ही मोबाइल फोन पर एक ही ऐप से दो नंबरों पर Whatsapp का इस्तेमाल कर पाएंगे. ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा तो पर्सनल और ऑफिसियल नंबर को अलग-अलग रखना चाहते हैं.
बता दें कि ये सुविधा अभी तक सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई है. अगर आप भी एक Whatsapp एप्लीकेशन में दो नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जल्दी से प्रोसेस को फॉलो करें.
Baat Aapke Kaam Ki: खो गया है आधार या भूल गए हैं नंबर, इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें e-Aadhaar