WHO Guidelines on Monkeypox: सेक्स (Sex) से जुड़ी कई गलतियां आपको भी मंकीपॉक्स (Monkeypox) का शिकार बना देंगी. क्योंकि 98% मंकीपॉक्स के मामले गे, बायसेक्सुअल और पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में पाए गए हैं. ये जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से दी गई है. यही वजह है कि अब WHO ने इस खतरनाक बीमारी को लेकर कई गाइडलाइंस जारी की हैं. जिसमें पुरुषों के सेक्सुअल बिहेवियर से जुड़ी कई खास बातें हैं.
ये भी पढ़ें| Life on a Moon: चांद पर इंसानों के लिए बनेगी कॉलोनी, 328 फीट गड्ढे में ऐसे जी पाएंगे लोग!
मंकीपॉक्स पर WHO की गाइडलाइंस (WHO Guidelines on Monkeypox)
- मंकीपॉक्स स्पष्ट रूप से सेक्स के दौरान ही फैला: WHO
- जो पुरुष, पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं, उनमें खतरा ज्यादा
- गे पुरुषों को अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प बनाना चाहिए
- मंकीपॉक्स मुख्य रूप से सेक्स के दौरान फैल रहा है
- नए सेक्सुअल पार्टनर बनाने से बचना चाहिए
- कंडोम इस संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद करेगा या नहीं, ये स्पष्ट नहीं
- मंकीपॉक्स के लगभग 99% मामले पुरुषों में होते हैं
- मरीज को खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए
- किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए
- बच्चों या गर्भवती महिलाओं में ये बीमारी ज्यादा गंभीर हो सकती है
- परिवार में एक-दूसरे को गले लगाने और किस करने से भी फैल सकता है
- संक्रमित व्यक्ति का तौलिया या बिस्तर शेयर करने से खतरा है
- मंकीपॉक्स मरीज से, उसके कपड़ों से या बेडशीट के संपर्क में आने वाले को भी संक्रमित कर सकता है
BIG NEWS: एक क्लिक में देखें हर बड़ी खबर