Arun Goel Resigned: 2027 में जिस इलेक्शन कमिश्नर का कार्यकाल खत्म होना है, उन्होंने अचानक इस्तीफा क्यों दे दिया...और वो भी तब जब लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में कुछ हफ्ते ही बाकी हैं...जी हां, हम बात कर रहे हैं अरुण गोयल की...जिनकी नियुक्ति को लेकर भी विवाद हुआ था और अब इस्तीफे पर भी कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं.
आइए जानते हैं अरुण गोयल के बारे में-
- अरुण गोयल पंजाब कैडर के 1985-बैच के IAS अधिकारी थे.
- वे नवंबर 2022 में भारत निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे.
- 7 दिसंबर, 1962 को पटियाला में जन्मे अरुण गोयल ने Maths में MSC की है.
- उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं में टॉप करने का रिकॉर्ड कायम करने के लिए चांसलर मेडल ऑफ एक्सीलेंस मिला
- अरुण गोयल ने इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी स्थित चर्चिल कॉलेज से विकास अर्थशास्त्र में विशिष्टता के साथ पोस्ट ग्रैजुएशन किया
- उन्होंने अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
- अरुण गोयल ने 18 नवंबर, 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी
- एक दिन बाद ही उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया था.
- उनकी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी
- कोर्ट ने भी सरकार से पूछा था कि ‘आखिरकार जल्दबाजी’ क्या थी'
- हालांकि इस याचिका को बाद में साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने खारिज कर दिया था.
- पिछले 4 साल में अशोक लवासा के बाद ये दूसरे निर्वाचन आयुक्त हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें: Election Commissioner अरुण गोयल के इस्तीफे पर Kapil Sibal ने जताई हैरानी...अंदरूनी मतभेद की कही बात