उत्तराखंड पुलिस ने हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हाल में अवैध मदरसा ढहाए जाने के को लेकर हुई हिंसा के संबंध में शुक्रवार को पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है.नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में कुल 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को पांच महिलाओं शाहनाज, सोनी, शमशीर, सलमा और रेशमा गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि ये सभी बनभूलपुरा इलाके की रहने वाली हैं.पुलिस ने पहले कहा था कि हलद्वानी में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.