Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार को एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई जा गिरा. गाड़ी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है. फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 17 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना पर SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है. हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन जैसे ही नीचे गिरा तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के चीथड़े उड़ गए. उत्तराखंड SDRF ने बताया कि अब तक दो घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है. टीम बचाव कार्य में लगी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, 'जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
इसे भी पढ़ें- BSP के पूर्व MLC हाजी इकबाल की 4,400 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की, दुबई में छिपा है माफिया