उत्तराखंड में टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. टिहरी के अपर पुलिस सुपरिटेंडेंट जे आर जोशी ने बताया कि कार की चपेट में आकर दो अन्य लोगों को भी चोटें आईं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि रीना नेगी (36) अपनी दो भतीजियों अग्रिमा नेगी (10) और अन्विता (सात) के साथ पालिका कार्यालय रोड पर शाम सात बजे के करीब टहल रही थी कि तभी जाखणीधार के खंड विकास अधिकारी डी पी चमोली की तेज रफतार कार ने तीनों को कुचल दिया. जोशी ने बताया कि हादसे में रीना की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अग्रिमा और अन्विता को जिला अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी चालक चमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित राय ने बताया कि घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.