उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा गया. इस हादसे में वाहन में 26 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 5 यात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. अब तक 12 यात्रियों का रेस्क्यू यहां किया गया है जिसमें से 6 हेलिकॉप्टर से 7 घायलों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है
जानकारी के मुताबिक ये यात्री दिल्ली नोएडा से चार धाम यात्रा पर निकले थे. रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास ये हादसा हुआ है.
रुद्रप्रयाग घटना पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर, जो यात्रियों से भरी हुई थी वो नीचे नदी में चली गई... मैं मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए राज्य सरकार से याचना करता हूं. इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. इस पर चिंता करने की आवश्यकता है..."