Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई जबकि घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. आपको बता दें कि टेंपो ट्रेवलर में कुल 26 यात्रियों के सवार होने की जानकारी सामने आई थी.
SDRF की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और गहन छानबीन जारी है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को ऋषिकेश एम्स एयर एंबुलेंस से शिफ्ट किया गया जिनसे मिलने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उनके परिवारजनों को सूचना दी जा रही है। अच्छे इलाज के सारे प्रबंध अस्पताल द्वारा किए गए हैं।"
घटना पर PMO ने शोक जताया है. मृतकों के परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त की साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया. घटना में घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस ट्रेवलर में नोएडा और दिल्ली के पर्यटक थे जो बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. हालांकि घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं