Uttarakhand Jungle Fire: उत्तराखंड के जंगलों की फैली आग एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है. अल्मोड़ा में जंगल में आग लगने से 4 लोगों की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरने वालों में वन विभाग के 2 अफसर भी शामिल हैं. वहीं, आग में बुरी तरह झुलसकर 4 लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें हल्द्वानी बेस अस्पताल भेजा गया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आग से मौत की घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है. मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी.
बार-बार जंगल में लग रही आग
उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में रह-रहकर जंगलों में आग लग रही है. इससे वन-पर्यावरण के साथ ही आसपास के गांवों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. जंगल की आग से वन्य जीव सहित आबादी वाले हिस्से में भी आग पहुंच जाने के कारण काफी क्षति हो रही है. साथ ही जान-माल का भी नुकसान हो रहा है.
पिछले महीने भी भड़की थी जंगलों की आग
पिछले महीने भी अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में जंगल की आग बेकाबू हो गई थी. आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली गई थी. क्योंकि आग इतने बड़े इलाके में फैलती जा रही थी कि इस पर काबू पाना स्थानीय प्रशासन के बस की बात नहीं रह गई थी. ऐसे में एनडीआरएफ और वायुसेना व आर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया था. एक बार फिर से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में जंगल की आग तेजी से भड़क रही है.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तार हो सकते हैं Karnataka के पूर्व सीएम BS Yediyurappa, यौन उत्पीड़न केस में फंसे