Badrinath Dham Kapat 2024 Opening: उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. रविवार सुबह 6 बजे मुहूर्त के वक्त पूरे विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए. पहले ही दिन हजारों भक्तों का रैला ब्रदी विशाल के दर्शन के लिए पहुंच गया. इस दौरान पारंपरिक ढोल-नगाड़े बजने लगे. लंबी-लंबी कतारों में खड़े भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए.
अगर आप भी बद्रीनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो बिना रजिस्ट्रेशन करवाए ना जाएं. बिना रजिस्ट्रेशन के जाने पर आप मुसीबत में फंस सकते हैं. देखें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस.
ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन बिना करवाए गए तो क्या होगा ?
चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर आपके लिए भगवान के दर्शन होना मुश्किल होगा. सब कुछ व्यवस्थित करने के लिए इस प्रोसेस को संचालित किया जाता है. अगर बिना रजिस्ट्रेशन जाते हैं तो भीड़-भाड़ में फंस सकते हैं और आपको चेकपोस्ट पर रोका भी जा सकता है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: जेल से निकले केजरीवाल का शक्ति प्रदर्शन, जानिए क्या सोचती है दिल्ली की जनता ?