CM Dhami Shouted IAS Deepak: आईएएस दिपक रावत (IAS Deepak Rawat) की क्लास लेते हुए उत्तराखंड (Uttrakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dami) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते नजर आए. इस दौरान उनके ठीक बगल में तेज तर्रार आईएएस दीपक रावत भी मौजूद थे. दीपक रावत इस वक्त कुमाऊं कमिश्नर पद पर तैनात हैं.
मामला कुमाऊं जिला की एक सड़क का था, जिसकी शिकात मिलने के बाद सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और फिर समस्या को जानने की कोशिश की. इस दौरान अधिकारी इस मामले को एक विभाग से दूसरे विभाग पर टालते दिखे.
फिर क्या था सीएम धामी का पारा चढ़ गया और लगे हांथ उन्होंन पहले अधिकारियों को डांट लगाई और फिर समाधान नहीं होने पर कार्रवाई तक की धमकी भी दे डाली, हालांकि सीएम के तेवर देख अधिकारी 'जी, जी' करते रह गए.