Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों का बाहर निकलना शुरू हो गया है. पहले मजदूर के बाहर आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया. मजदूरों के बाहर निकलने से पूरे देश में खुशी की लहर है. बता दें कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे उसमें 41 श्रमिक फंस गए थे.
इससे पहले मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार जारी अभियान के 17 वें दिन बचावकर्मियों ने मलबे के पार पाइप को मजदूरों तक पहुंचाया. इसके बाद मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा टनल से बाहर निकलने लगे मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी