Exit Poll: एग्जिट पोल को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, '4 जून को जो परिणाम आएगा, वो चौंकाने वाला होगा. बीजेपी-एनडीए के खाते में एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें आएंगी. देश की जनता फिर एक बार नरेंद्र मोदी को देश के पीएम पद पर आसीन करेगी. 4 जून के बाद विपक्ष के ये जितने नौसिखिये परिवारवादी पार्टियों के शहजादे हैं, ये गुफाएं ढूंढते फिरेंगे.'
बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होगी. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान खत्म हुआ. शनिवार को ही तमाम एग्जिट पोल निकलकर सामने आए. जिसमें बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया गया है. तमाम टीवी चैनल्स ने एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी-एनडीए को 390 से 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
उधर, कांग्रेस ने इस एग्जिट पोल को नकार दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि 'ये पीएम मोदी का एग्जिट पोल है. उन्होंने कहा, ये एग्जिट पोल नहीं है. इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का फैन्टिसी पोल है.'
इसे भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, पानी की किल्लत पर कर दी ये मांग