उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार के एक्सीडेंट का समाचार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हरीश रावत की फॉर्च्यूनर कार डिवाईडर से टकरा गई और पूर्व सीएम घायल हो गए. खबर है कि हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हरीश रावत को CHC में एडमिट कराया. प्राथमिक इलाज के बाद हरीश रावत को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
गाड़ी में सवार चालक और गनर भी इस हादसे में बाल-बाल बचे. पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द की शिकायत की थी. हालांकि, इलाज के बाद हरीश रावत को डिस्चार्ज कर दिया गया.
Weather Update: दिल्ली में धुंध के साथ बढ़ेगी ठंड! जानिए अपने शहर के मौसम का हाल