Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के दौरान पांच लोगों के मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के डीजीपी ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पहले प्रशासन ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब डीजीपी की ओर से 5 लोगों की मौत की बात कही गई है.
बता दें कि गुरुवार शाम एक अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पहले पथराव किया और फिर प्रशासन की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हिंसा के बाद इलाके में कार्फ्यू लगा दिया गया. अब डीजीपी ने एनएसए के तहत उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है.