Haldwani violence: हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे ने ये दावा किया है. अब्दुल मलिक को 17 दिन पहले हल्द्वानी में भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया था. इसके बाद से वो फरार था. हालांकि अब्दुल मलिक के वकीलों ने अग्रिम जमानत अर्जी हल्द्वानी एडीजे फर्स्ट की कोर्ट में दायर की है जिसपर 27 फरवरी को सुनवाई होगी.
मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी समेत 6 लोगों पर मलिक का बगीचा के अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ भीड़ को उकसाने और उन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है। इस मामले में अब्दुल मलिक के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है
Bharat Jodo Nyay Yatra: से जुड़े बीएसपी से निलंबित सांसद दानिश अली, राहुल-प्रियंका से की चर्चा