उत्तराखंड के हल्द्वानी में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. गुरुवार शाम पुलिस पर पथराव की खबर के बीच हल्द्वानी के हिंसा ग्रस्त इलाकों में कॉर्फ्यू जारी किया गया है.
दूसरी ओर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी काम ना हो तो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. वहीं, पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. दूसरी ओर सीएम धामी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन को उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.