सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से पड़ी फटकार के बाद योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) ने बुधवार को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने कहा कि 'अलग-अलग मीडिया साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा'. रामदेव बोले की 'हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं'.
रामदेव ने कहा कि 'कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया है जो लगातार योग, आयुर्वेद आदि के खिलाफ प्रचार करता है.अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं और हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं, लेकिन अगर हम झूठे नहीं हैं, तो उन लोगों को दंडित करें जो वास्तव में झूठा प्रचार कर रहे हैं. पिछले 5 वर्षों से रामदेव और पतंजलि को निशाना बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में 45 मीटर की ड्रिलिंग पूरी, सुबह तक मजदूरों के रेस्क्यू की संभावना
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी चेतावनी दी है. मॉडर्न मेडिसिन सिस्टम यानी आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिलाफ विज्ञापन में भ्रामक दावे पब्लिश करने को लेकर ये फटकार लगाई गई है.